फीचर्ड

जियो जल्द लॉन्च कर सकती है इंटेक्स का फीचर फोन

रिलायंस जियो ने स्वदेशी स्मार्टफोन मेक इंटेक्स के साथ पार्टर्शिप की है. 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल जेनेरल मीटिंग है. 500 रुपये का 4G LTE मोबाइल लॉन्च होने की रिपोर्ट्स लगातर आ रही हैं.जियो जल्द लॉन्च कर सकती है इंटेक्स का फीचर फोनइंटेक्स के मुताबिक जियो के अगले फीचर फोन के लिए कंपनी के साथ बातचीत जारी है. हालांकि जियो ने फिलहलाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन इससे पहले की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि जियो ने चीनी कंपनी को पहले से अपने सबसे सस्ते 4G फोन के लिए ऑर्डर दिया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंटेक्स जियो फोन बना रही है , लेकिन इसकी कीमतें और उपलब्धता रिलायंस जियो तय करेगी. इस फोन में कुछ प्री लोडेड ऐप्स जैसे JioTV और Jio Cinema दिए जा सकते हैं. इंटेक्स 20 जुलाई को दिल्ली में एक इवेंट आयोजित कर रही है जिसमें कुछ ऐलान किए जा सकते हैं.

ब्रोकरेज एचएसबीसी के मुताबिक कंपनी 2G सब्सक्राइबर्स को बटोरने के लिए 500 रुपये का 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकती है. ET की रिपोर्ट में इंटेक्स टेक्नॉलोजी बिजनेस हेड और डायरेक्टर निधि मार्कंडेय का एक स्टेटमेंट है.

इसमें उन्होने कहा है, ‘हम इसी तिमाही में 4G फीचर फोन लॉन्च करेंगे, लेकिन हम इसे अकेले बाजार में नहीं बेचेंगे. हम रिलायंस जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं.’

रिलायंस की ऐजीएम में Jio DTH का ऐलान भी संभव

Reliance Jio की डीटीएच सर्विस की तस्वीरें, फीचर्स और दूसरी जानकारियां लगातार लीक होती रही हैं . इससे पहले एयरटेल ने इंटरनेट टीवी लॉन्च भी कर दिया है, लेकिन अभी तक जियो का डीटीएच नहीं आया है.

ऐसे में इस AGM के दौरान कंपनी इंटरनेट टीवी सेट टॉप बॉक्स का ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं इस पर भी वेलकम ऑफर के तर्ज पर तीन महीने तक के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दे सकती है.

Related Articles

Back to top button