फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

जिविनि दफ्तर पर शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

8 Aलखनऊ। प्राइमरी विभाग के नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तार पर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियां और पीड़ित टीचरों ने आगामी 24 सितम्बर को कार्य बहिष्कार कर ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री के नाम जिविनि पीसी यादव को ज्ञापन सौंपा। वहीं जिविनि ने भी समस्याओं के निस्तारण कोे लेकर संगठन को आश्वस्त किया। इस दौरान मौजूद संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संगठन के संरक्षक आरपी मिश्र ने कहा कि लखनऊ मोन्टेसरी इंटर कालेज में प्रबन्धतन्त्र द्वारा सम्बद्ध प्राइमरी विभाग में मई 2013 में 10 नियुक्तियां, इण्डस्ट्रियल इ.का. में 7, बाबा ठाकुरादास में 5, सोहनलाल में 2, सरस्वती कन्या इ.का. में 4, सहाय सिंह बालिका इ.का. में 4, जगन्नाथ प्रसाद इ.का. में 1 नियुक्ति की गई थी। जिनका तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदन भी दे दिया गया था। लखनऊ मोन्टेसरी एवं सहाय सिंह को छोड़कर शेष अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन शासन द्वारा जांच के नाम पर इन सभी विद्यालयों का वेतन रोक दिया गया। अब जब जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है फिर भी अभी तक वेतन भुगतान की कार्यवाही नहीं प्रारम्भ की गई है।

Related Articles

Back to top button