उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

जिसे इतिहास का ज्ञान नहीं वह देश क्या चलाएगा : मायावती

mayaलखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। उनको इतिहास का भी ज्ञान नहीं है। ऐसे आदमी को अगर देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया तो देश कहां जाएगा यह सोचने की बात है। नरेद्र मोदी के बयान के बाद राजधानी में आनन फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाकार मायावती ने मोदी पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शब्दों की कोई अहमियत नहीं है। वह कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। उन्होंने कहा कि बसपा ने ही दलितों का ध्यान रखा और उनको हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। किसी भी पार्टी ने दलितों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। उनको सिर्फ वोट बैंक समझा। बसपा ने मंडल कमीशन लागू करने में मुख्य भूमिका अदा की। मायावती ने कहा कि हमने सर्व समाज के हित में काम किया और समाज को जोड़ने में मुख्य भूमिका निभाई। लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ कांग्रेस की हालत बेहद खराब है। देश के लोग इन दोनों पार्टियों से ऊब चुके हैं। ऐसे में बसपा एक बेहतर विकल्प हो सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में मायावती ने कहा कि दंगों के बाद प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की हालत बेहद खराब है। इस पार्टी के सत्ता में रहते हुए उप्र में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पार्टी खुद ही दंगा कराने में आगे है। प्रदेश की कानून व्यवस्था का मजाक बन गया है। यहां अपराधी बेखौफ  हैं और आम आदमी परेशान घूम रहा है।

Related Articles

Back to top button