अजब-गजब

जीन बदलकर कर रहे थे बच्चे का जन्म, विवाद होने पर रोकी गई प्रक्रिया

जीन में बदलाव कर बच्चियों को जन्म देने के दुनिया के पहले मामले का दावा करने वाले चीनी वैज्ञानिक ने कहा है कि इस प्रक्रिया को लेकर दुनियाभर में नाराजगी सामने आने के बाद आगे इस प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बुधवार को ये बयान दिया है.
जीन बदलकर कर रहे थे बच्चे का जन्म, विवाद होने पर रोकी गई प्रक्रिया
हे जियानकुई ने हांगकांग में खचाखच भरी एक बायोमेडिकल कान्फ्रेंस में अपने प्रयोग का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने एक एचआईवी संक्रमण ग्रस्त पिता के यहां जन्मीं दो बच्चियों के डीएनए में सफलतापूर्वक बदलाव किया.

इस प्रयोग में कुल आठ दंपतियों ने स्वेच्छा से भाग लिया था जिनमें एचआईवी संक्रमण ग्रस्त पिता और एचआईवी-निगेटिव माताएं शामिल थीं. प्रक्रिया रोके जाने से पहले एक दंपति इससे हट गए.

हे ने कहा, ‘मुझे इस बात के लिए खेद जताना चाहिए कि अनपेक्षित रूप से परिणाम लीक हो गये.’ उन्होंने कहा- ‘मौजूदा हालात की वजह से क्लीनिकल ट्रायल रोक दिया गया.’

Related Articles

Back to top button