व्यापार

जीप ने भारत में उतारे अपने दो एसयूवी मॉडल

jeep_57c59476530e1नई दिल्ली अमेरिकी ऑटो कंपनी जीप ने भारत में अपनी दो ग्‍लोबल स्‍पोर्ट्स यूटिलिटी व्‍हीकल (एसयूवी) जीप ग्रैंड चेरोकी और जीप रैंगलर अनलिमिटेड को लॉन्‍च किया है. इनकी कीमत 71.59 लाख और 1.12 करोड़ रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच है. 2016 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किये गए इन दोनों मॉडल्स को सीबीयू (कम्पलीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर इम्पोर्ट किया जाएगा.

जीप ने रैंगलर अनलिमिटेड को 71,59,104 रुपए मेंभारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है. जीप ग्रैंड चेरोकी के तीन वेरिएंट भारत में उतारे गए हैं. चेरोकी लिमिटेड 93.65 लाख, चेरोकीसमिट 1.03 करोड़ चीप चेरोकी एसआरटी 1.12 करोड़ रुपए में उपलब्‍ध होंगी.

जीप के तीनों मॉडल को सीबीयू यानी पूरी तरह बना-बनाया इम्‍पोर्ट किया जाएगा.अभी यह इंडिया के तीन शहरों में उपलब्‍ध होंगे. गुरुवार से अहमदाबाद में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. सितंबर में यह तीनों एसयूवी नई दिल्‍ली और चेन्‍न्‍ई में भी मिलने लगेंगे.

इन मॉडल के बारे में एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट एंड एमडी केविन फ्लायनने कहा कि कंपनी अक्‍टूबर में मुंबई में आउटलेट खोलेगी. इसके साथ ही दिल्‍ली में दूसरा आउटलेट भी खुलेगा. दिवाली से पहले हैदराबाद, चंडीगढ़, कोच्चि और बेंगलुरु में भी आउटलेट खुल जाएंगे.

जहाँ तक इन दोनों मॉडलों की विशेषताओं की बात है तो रैंगलर अनलिमिटेड में 2.8 लीटर इको डीजल, फोर सिलेंडर इंजन लगा है.यह इंजन मैक्सिमम 3600 आरपीएम पर 200 पीएस की पावर देता है. मैक्सिमम टार्क 1600-2600 आरपीएम पर 460 एनएम है. यह मॉडल सिंगल वेरिएंट में 5-स्‍पीड ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध है.इस एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 85 लीटर की है. यह अधिकतम 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

वहीँ चीप ग्रांड चेरोकी के दो वेरिएंट- समिट और लिमिटेड- को 3 लीटर इको डीजल इंजन लगा है .यह इंजन मैक्सिमम 3600 आरपीएम पर 243 पीएस की पावर देता है वहीं 2000 आरपीएम पर 570 एनएम का अधिकतम टार्क है। – यह पैडल शिफ्ट्स के साथ 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध होंगे। कंपनी का दावा है कि यह 12.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.

हुंडई ने उतारी नई एलांट्रा सेडान कार

Related Articles

Back to top button