टॉप न्यूज़

जी20 में बोले मोदी, आर्थिक अपराधियों के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा

pm-modi-flags-off_1469951582चीन मे जी 20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करप्शन और काले धन पर सख्त संदेश दिया है और कहा है कि इस मामले पर सरकार जरा भी नरमी नहीं बरतेगी। चीन के होंझुऊ में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काला धन छिपाने वालों और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सभी देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है तभी फाइनेंशियल गवर्नेंस सही तरीके से कामयाब हो सकेगा।
 
चीन के पूर्वी शहर में आयोजित जी 20 सम्मेलन के दूसरे दिन भारतीय पीएम ने कहा कि वित्तीय सुशासन के लिए भ्रष्टाचार, काला धन और टैक्स चोरी के खिलाफ लड़ाई महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा वित्तीय सुशासन हासिल करने के लिए जरूरी है कि हम आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित शरणस्थलियों को खत्म करने,  टैक्स चोरों की तलाश और बिना शर्त उनका प्रत्यर्पण, जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को तोड़ने होंगे। ऐसे नियमों को खत्म करना होगा जो भ्रष्टाचार करने वालों और उनके काले कारनामों पर पर्दा डालते हों।’

Related Articles

Back to top button