राष्ट्रीय

जुबानी जंग के बाद संसद हमले की 16वीं बरसी पर मिले पीएम मोदी और मनमोहन सिंह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गुजरात विधानसभा चुना प्रचार के दौरान एक-दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को संसद के बाहर एक दुसरे से गर्मजोशी से मिले. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दुसरे से हाथ भी मिलाया. दोनों संसद भवन में हुए आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उपराष्ट्रपति, सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, राजनत सिंह और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने संसद भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.जुबानी जंग के बाद संसद हमले की 16वीं बरसी पर मिले पीएम मोदी और मनमोहन सिंह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाक़ात ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में दोनों ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान एक-दुसरे के खिलाफ इल्जाम लगाये है. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में दावा किया था कि पाकिस्तान गुजरात के विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी अधिकारी एवं मनमोहन की कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर छह दिसंबर को बैठक हुई थी.

पीएम मोदी के इल्जाम पर तीखा पलटवार करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि वह ‘‘आपत्तिजनक उदाहरण’’ स्थापित कर रहे हैं तथा उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बयान में कहा था कि गुजरात में ‘‘हार को सामने देख बौखलाहट में असत्य एवं अफवाहों का सहारा ले रहे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आचरण व शब्दों से मुझे अत्यंत पीड़ा एवं क्षोभ है.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हताशा में अपशब्दों का सहारा लेकर और ‘‘हर झूठे तिनके को पकड़कर अपनी चुनावी नैया को पार कराने का विफल प्रयास कर रहे हैं.’’

उन्होंने यह भी कहा कि, “उन्हें देश भक्ति पर ऐसे प्रधानमंत्री या एक ऐसी पार्टी से उपदेश नहीं चाहिए, जिनका उग्रवाद से लड़ने का रिकार्ड ढुलमुल रहा है. मैं श्री नरेन्द्र मोदी को याद दिलाना चाहता हूं कि वे उधमपुर एवं गुरदासपुर के आतंकवादी हमलों के बावजूद बिन बुलाये पाकिस्तान गये.’’

Related Articles

Back to top button