व्यापार

जेएसडब्ल्यू ने किया एचबीपीसीएल का अधिग्रहण

jswनई दिल्लीः ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जे.एस.डब्ल्यू. एनर्जी ने इसी क्षेत्र की कंपनी हिमाचल बास्पा पावर कंपनी लिमिटेड (एच.बी.पी.सी.एल.) की शत-प्रतिशत अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण में एच.बी.पी.सी.एल. के दो जलविद्युत संयंत्र बास्पा द्वितीय एचईपी (300 मैगावाट) और करचम वांगतू एचईपी (1091 मैगावाट) शामिल हैं, जिनकी परिसंपत्ति 9275 करोड़ रुपए की है। इस सौदे की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। उसने कहा कि इसके अलावा मध्य प्रदेश के सागर जिले में 500 मैगावाट क्षमता वाले बीना ताप विद्युत संयंत्र की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसने जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के साथ करार किया है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने कहा, “यह अधिग्रहण कंपनी के विद्युत ऊर्जा कारोबार में विविधता लाने में मददगार साबित होगा। बीना ताप विद्युत संयंत्र के अधिग्रहण की योजना से कंपनी की बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी और हमारी बिजली उत्पादन क्षमता 5000 मैगावाट से अधिक हो जाएगी।”

Related Articles

Back to top button