टॉप न्यूज़

जेट एयरवेज विमान रिजर्व ईंधन में उतरा, पायलट निलंबित

jet airनयी दिल्ली। एक बड़ा हादस तब टल गया जब जेट एयरवेज का बोइंग विमान लगभग ईंधन खत्म होने पर तिरूवंनपुरम में उतरा। यह विमान दोहा से कोच्चि जा रहा था। इसमें 142 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। डीजीसीए ने इस घटना को गंभीर करार दिया है जिसने पायलट को निलंबित कर दिया है।
डीजीसीए सूत्रों ने आज कहा कोच्चि और तिरूवंनतपुरम के उपर छह चक्कर लगाने के बाद बोइंग 737-800 विमान में ईंधन रिजर्व में था। सूत्रों ने कहा कि तिरूवंनतपुर हवाई अडडे पर उतरने के वक्त विमान में केवल 270 किलो ईंधन बचा था जबकि वैकल्पिक ईंधन के साथ विमान में 1500 किलो ईंधन होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर बोइंग 737-800 को 10 मिनट और चलाया जाता तो 270 किलो र्इंधन खत्म हो जाता।
सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय :डीजीसीए: ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो :एएआईबी: से मामले की जांच करने को कहा है। एएआईबी नागर विमानन मंत्रालय के मातहत काम करती है। यह घटना 18 अगस्त की है। नागर विमानन नियामक ने दो पायलटों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ जांच लंबित है।
जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा है कि कोच्चि हवाई अडडे पर कम दश्यता की वजह से उड़ान को तिरूवंनतपुरम भेज दिया गया था।

Related Articles

Back to top button