व्यापार

जेट एयरवेज शुरू करेगी मुंबई-पेरिस दैनिक उड़ान

jetमुंबई। देश की प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा कि वह मुंबई से पेरिस के लिए दैनिक आधार पर सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने साथ ही बताया कि यूरोप से मुंबई के लिए यह शाम की एक मात्र सेवा होगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसकी उड़ान सेवा 14 मई 2०14 से शुरू होगी हालांकि अभी सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है। इस सेवा के लिए एयरबस ए33० विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 124 मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी और पेरिस के चाल्र्स डि गॉल हवाईअड्डे पर 17.5० बजे उतरेगी। वापसी उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 123 पेरिस से स्थानीय समयानुसार 21.1० बजे उड़ान भरेगी और मुंबई में अगले दिन 9.45 बजे उतरेगी। कंपनी ने साथ ही कहा कि पेरिस से मुंबई की वापसी की सेवा यूरोप महादेश से मुंबई आने वाली शाम की एकमात्र सेवा होगी। इस मार्ग पर किफायती श्रेणी में यात्रा का किराया कर सहित 62 ०4० रुपये और प्रीमियर श्रेणी में 2 ०2 114 रुपये होगा। विशेष इंट्रोडक्टरी शुल्क हालांकि दोनों श्रेणी में क्रमश: 45 291 रुपये और 1 53 315 रुपये (दोनों कर सहित) रखा गया है।

Related Articles

Back to top button