स्पोर्ट्स

जेमिमा ने रोहित शर्मा को बताया फेवरेट क्रिकेटर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। कई पुरुष क्रिकेटर इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में स्पोर्ट्स एंकर रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम लाइव पर युवा भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स से चैट के दौरान रोहित शर्मा को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया। जेमिमा रॉड्रिगेज ने रोहित शर्मा को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया। उन्होंने बताया कि बिना ज्यादा प्रयास के रोहित सिर्फ टाइमिंग के साथ कमाल की बल्लबेाजी करते हैं। जेमिमा ने कहा, यदि मुझे किसी पुरुष कप्तान के नेतृत्व में खेलने का मौका मिलता तो मैं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना पसंद करती। हम उन्हें खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने दो वर्ल्ड कप जीते और उस दौरान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। हमने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है और लाखों लोग कहते हैं कि उन्होंने धोनी जैसा कप्तान नहीं देखा है। इसके चलते यह मेरा हमेशा से ही सपना रहा कि कभी उनके नेतृत्व में खेलने का मौका मिल जाए।

जेमिमा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती है और खुलकर राय प्रकट करती हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी। 19 साल की जेमिमा 16 इंटरनेशनल वनडे और 44 इंटरनेशनल टी 20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने इस दौरान वनडे में 3 और टी 20 मैचों में 6 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 12 मार्च 2018 को 17 साल की उम्र में बड़ौदा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Related Articles

Back to top button