अन्तर्राष्ट्रीय

जैश-ए-मोहम्मद ने मनाया पठानकोट हमले का जश्न, भारत का उड़ाया मजाक

99841-jesh-e-mohammad-pathankot-attackनई दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पठानकोट में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हुए हमले का जश्न मनाया और कश्मीरी मुसलमानों को लेकर जहर उगला। जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना अजहर मसूद ने अपनी वेबसाइट पर एक ऑडियो जारी करते हुए 2 और 3 जनवरी को हुए हमले के जश्न मनाने की बात कही।

आतंकियों को कहा- ‘मुजाहिदीन’

इस संदेश में अजहर ने पठानकोट हमले और जैश आतंकियों की बात की है। ‘इंडिया टुडे’ को मिली इस ऑडियो की एक कॉपी में आतंकियों को मुजाहिदीन बताया गया है और कहा कि वे अपने लक्ष्य को पाने के लिये भारतीय हेलीकॉप्टरों, टैंकों और जवानों से लड़े।

पाकिस्तानी पंजाब में रहने की बात मानी

आतंकियों की संख्या को लेकर भारत में पैदा हुई असमंजस की स्थिति की ओर इशारा करते हुए अजहर ने कहा कि वे इस मामले को लेकर लगातार अपने बयान बदलते रहे। उसने कहा- ‘एक बड़ा देश आज रो रहा है।’ पिछले दो महीनों में यह भारत के खिलाफ जारी किया गया अजहर का दूसरा ऑडियो मैसेज था। जैश प्रमुख मसूद ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने में भरोसा जताया और कहा कि वहां से वो भारत में आतंक फैलाता है।

 

Related Articles

Back to top button