टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

जैसे गिराया था बाबरी ढांचा, वैसे ही बना लेंगे राम मंदिर : रामविलास वेदांती

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर न्यास के संत रामविलास वेदांती ने दावा किया कि साल 2019 से ठीक पहले कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो सकता है, जिस तरह से अचानक एक दिन विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया था, ठीक उसी तरह से एक दिन सुनने को मिलेगा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। हालांकि मंदिर निर्माण की योजना के बारे में उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर 2019 के पहले मंदिर निर्माण का फैसला नहीं हो पाता तो उनके पास वैकल्पिक योजना है, जिसे अपनाया जा सकता है। मेरे ही कहने पर विवादित ढांचा तोड़ा गया था… इससे पहले पिछले साल भी राम विलास वेदांती ने चौंकाने वाला बयान दिया था। यूपी के प्रतापगढ़ से सांसद रहे वेदांती ने कहा था कि अयोध्या में बाबरी ढांचा उनके कहने पर तोड़ा गया था, उन्होंने ही कार सेवकों को ढांचा तोड़ने के आदेश दिये थे। दिवंगत नेता अशोक सिंघल और महंत अवैधनाथ और उनके इस फैसले में वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल और महंत अवैधनाथ भी शामिल थे, इसलिए अगर सजा देनी है तो मुझे दी जाए। अगर उन्हें इस बात के लिए फांसी पर भी लटका दिया जाता है तो उन्हें कोई अफसोस नहीं होगा। गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को हजारों की संख्या में कारसेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचे को गिरा दिया था। जिसके बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें काफी लोग मारे भी गए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, जिसने पिछले साल इस मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 13 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।

Related Articles

Back to top button