अन्तर्राष्ट्रीय

जॉर्जिया: एक शख्स ने 200 टन भारी बोट को उंगली से खींच कर रच दिया इतिहास

बोरजोमी । जॉर्जिया में अचंभित कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पूर्वी यूरोप में स्थित देश जॉर्जिया में रहने वाले 42 साल के जिओर्जी ने 200 टन वजनी बोट को एक अंगुली से खींचकर रिकॉर्ड रच दिया। इसे जॉर्जिया रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। जिओर्जी को एक मिनट में 5 मीटर तक बोट खींचनी थी, लेकिन उन्होंने 40 सेकंड में इसे पूरा कर लिया।

जिओर्जी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

जॉर्जिया में जिओर्जी ने ये इतिहास रचा है। जॉर्जियन रिकॉर्ड फेडरेशन के मुताबिक ये अब तक का विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले भी कई रिकॉर्ड बने है, लेकिन कभी इस तरह तक का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है। पहली बार किसी शख्स ने 40 सेकंड में 5 मीटर तक बोट को खींच कर इतिहास रच दिया है।

गिनीज बुक में हो सकता है ये रिकॉर्ड दर्ज

जिओर्जी के इस इतिहास को गिनीज बुक में शामिल करने की बात भी कही जा रही है। इसके लिए इस इवेंट के वीडियो फुटेज भी भेज दिए गए है। इससे कई बड़े नयाब काम के लिए कई लोगों के नाम भी गिनीज बुक में शामिल हो चुका है।

जिओर्जी को मिली बधाई

जिओर्जी के इस उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया की लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button