ज्ञान भंडार

जोधपुर के युवक और कराची की युवती की शादी, पर वीजा का संकट

marriage_1470245051भारत-पाक के साथ दो दिलों के बीच भी बेचैनी बढ़ रही है। राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तान से दुल्हन आनी है और सीमा पर तनाव के चलते दुल्हन और उसके परिजनों पर वीजा का संकट मंडरा रहा है। शादी अगले महीने जोधपुर में ही करने की बात तय हुई है। शादी का काम वैसे ही परेशानी भरा होता है, लेकिन इधर तो मामला ही अलग तरह का है। जोधपुर में इस शादी की तैयारियां भी चल रही हैं, लेकिन शादी तय समय पर होगी या नहीं इसकी चिंता दोनों परिवारों को सता रही है।
दोनों देशों में बने तनाव भरे माहौल के बीच लड़की वालों के पंद्रह रिश्तेदारों ने तीन माह पूर्व भारतीय दूतावास में वीजा के लिए आवेदन कर दिया था, लेकिन अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है। वीजा मिलने में डेढ़ महीना तक लगता है, लेकिन वीजा ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों वीजा के लिए अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जा रही है। नरेश के परिजनों के अनुसार सभी उम्मीद जता रहे हैं कि शादी की तिथि तक सब ठीक हो जाए। 
 
 

Related Articles

Back to top button