अन्तर्राष्ट्रीय

जोहान्सबर्ग के पास ट्रेन हादसे में 200 यात्री घायल

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्यिक गढ़ जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके में हुए एक ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आपात सेवा अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शहर की आपात प्रबंधन सेवा की प्रवक्ता नान राडेबे ने बताया यह एक हफ्ते में इलाके में हुआ दूसरा ट्रेन हादसा है.जोहान्सबर्ग के पास ट्रेन हादसे में 200 यात्री घायल

उन्होंने कहा कि कम से कम 226 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. ईआर 24 ने एक बयान में कहा कि जर्मिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. घायलों में से 159 मामूली रूप से चोटिल हैं जबकि 67 लोगों को उनसे थोड़ी ज्यादा चोट लगी है. दक्षिण अफ्रीका के रेल सुरक्षा नियामक ने एक बयान में कहा कि एक मेट्रोरेल ट्रेन का पिछला हिस्सा दूसरी ट्रेन से टकरा गया.

ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ. नियामक ने दूसरी ट्रेन को उसी प्लेटफॉर्म पर भेजने के लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि पटरी के उस खंड की सिग्नल प्रणाली में तार संबंधी समस्या थी. बता दें पिछले हफ्ते जोहान्सबर्ग के दक्षिणी इलाके में हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम 18 लोग मारे गए थे और करीब 260 घायल हुए थे.

Related Articles

Back to top button