व्यापार

झांसी स्टेशन पर मार्च से मिलेगी WiFi सुविधा

railway-station-free-wifi-5503fc00d959f_lउत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर मार्च से वाई फाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर-झांसी रेल खंड के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है।
 
इसके तहत झांसी स्टेशन पर मार्च से वाई फाई की सुविधा शुरू किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि झांसी-कानपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण का काम भी तीन साल की समय सीमा में पूरा हो जाएगा। इस कार्य को छह सेक्शन में पूरा होना है, अभी तीन सेक्शन में काम चल रहा है।
 
अगले साल दो सेक्शन में और कार्य शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार एटा कोच शटल का एक फेरा और बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button