फीचर्डराष्ट्रीय

झारखंड में क्लोरिन लेकर जा रहे टैंकर से रिसाव, 50 बेहोश

clगढ़वा : झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिलासपुर के बाजार में शनिवार रात तकरीबन 8.30 बजे क्लोरिन लेकर जा रहे टैंकर से रिसाव शुरू हुआ. क्लोरिन गैस के प्रभाव की वजह से आसपास के इलाके के करीब 50 लोग बेहोश हो गए और दो जानवरों की मौत हो गई. कई मवेशी भी बेहोश हो गए. बेहोश हुए लोगों को दुधी अस्पताल में भरती कराया गया है.बिलासपुर बाजार और उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित विंढ़मगंज बाजार के करीब 10 हजार लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं. बताया जाता है कि टैंकर गढ़वा रोड स्थित एबीसीआइएल फैक्टरी से क्लोरिन लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. बिलासपुर बाजार के पास पहुंचने पर चालक को गैस रिसाव का पता चला. इसके बाद वह टैंकर छोड़ कर भाग गया. इस बीच क्लोरिन गैस आसपास के इलाकों में फैल गई और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.घटना के कुछ देर बाद चालक अपने मुंह और नाक को कपड़े से बांध पर टैंकर के पास पहुंचा. इसके बाद उसने किसी तरह टैंकर को यूपी की सीमा में पहुंचाया. सूचना मिलने पर नगरऊंटारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Related Articles

Back to top button