फीचर्डराष्ट्रीय

टर्किश एयरलाइंस का विमान इस्तांबुल के लिए रवाना

turkis airlinesनई दिल्ली : बैंकाक से इस्तांबुल जा रहा टर्किश एयरलाइंस का वह विमान 13 घंटे तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़े रहने के बाद अपने गंतव्य के लिए आज तड़के रवाना हो गया, जिसे कल बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में यहां उतारा गया था। हवाई यातायात नियंत्रक के सूत्रों ने बताया कि विमान ने तड़के तीन बज कर 16 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरी। कुल 157 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर यह विमान कल दोपहर एक बज कर 34 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा था। विमान को इसलिए आपात स्थिति में उतारना पड़ा क्योंकि इसके चालक को विमान के वॉशरूम के शीशे पर लिपस्टिक से लिखे एक संदेश में बताया गया था कि विमान में बम रखा है। नागरिक उड्डयन सचिव आर एन चौबे ने कहा, जब विमान नागपुर के समीप भारतीय हवाई क्षेत्र में था तब चालक दल के एक सदस्य का ध्यान एक टिप्पणी पर गया जिसमें लिखा था कि सीजीआर (कार्गो) में बम है। उस सदस्य ने पायलट को सूचित किया और पायलट ने नागपुर हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया जिसने दिल्ली में विमान उतारने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button