व्यापार

टाटा कम्युनिकेशंस ने 1००० वां इंडिकैश एटीएम लगाया

tataनई दिल्ली । टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सोल्युशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) ने सोमवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपना 1 ०००वां इंडिकैश एटीएम स्थापित किया है।टीसीपीएसएल टाटा कम्युनिकेशंस की सौ फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी है और यह देश का पहला “ाइट लेवल एटीएम नेटवर्क है। 1 ०००वां ऑटोमैटिक टेलर मशीन (एटीएम) गुड़गांव के भोंडसी गांव में लगाया गया।टीसीपीएसएल ने एक बयान में कहा कि वह जून 2०16 तक देश भर में 15 ००० एटीएम स्थापित करेगी। इसमें छोटे शहरों पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाएगा।भारत में एटीएम का घनत्व कई देशों से कम है। यहां प्रति 1० लाख की आबादी पर 125 एटीएम हैं। दूसरी ओर अमेरिका में इतनी ही आबादी पर 1 39० एटीएम  ब्रिटेन में 53० एटीएम और चीन में 211 एटीएम हैं।

Related Articles

Back to top button