व्यापार

टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में 70 फीसदी वृद्धि

tataमुंबई (एजेंसी)। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में वर्ष की दूसरी तिमाही में 70.71 फीसदी की वृद्धि हुई है। टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई 2074 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वर्ष उसी अवधि में 3, 542 करोड़ रुपये हो गया। टाटा मोटर्स ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी एक सूचना में कहा है कि कंपनी का समेकित राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में लाभ 31.1 फीसदी बढ़कर 56, 882 करोड़ रुपये हो गया है जबकि कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में समेकित राजस्व 43, 4०3 करोड़ रुपये था। 3० सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में हालांकि कंपनी ने 1, 5०, 93० वाहनों की बिक्री की है  जिसमें निर्यात किए गए वाणिज्यिक एवं यात्री वाहन भी शामिल हैं  तथा जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 32.5 फीसदी घटा है। कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘वाहन मूल्य पर प्रतिस्पर्धी माहौल के कारण कुछ विशेष श्रेणी के वाहनों पर लाभ का अंतर घटा है। हालांकि कंपनी के उत्पादों एवं बाजार में कंपनी की पहल के कारण कंपनी बाजार में अपनी बढ़त कायम रखने में सफल रही है।’

Related Articles

Back to top button