स्पोर्ट्स

टीम इंडिया को लगा झटका इंगलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले

2016_12image_09_00_594302460mohammed-shami-llनई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते इंगलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज से बाहर हो गे हैं। शमी इंगलैंड के खिलाफ तीसरे टैस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह सीरीज के अगले दो मैच भी नहीं खेल पाए थे। 
एक महीने तक मैदान से दूर रहेंगे शमी 
शमी घुटने की चोट के चलते करीब एक महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। शमी के चोटिल होने के बाद उनकी जगह इशांत शर्मा,धवल कुलकर्णी तथा बरिंदर शरण में से किसी को टीम में शामिल किया जा सकता है।   
भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही हैं
भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही है। मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे अभी चोट से उबर रहे हैं। इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा भी टीम में वापसी कर सकते है।  उल्लेखनीय है कि भारत को इंगलैंड के खिलाफ अगले वर्ष की शुरुआत में 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button