टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

हार के बाद कोहली ने दिया ऐसा बयान, साथी खिलाडिय़ों के उड़ सकते है होश साभार : एजेंसी

विश्व कप से पहले सही संतुलन बनाना होगा : विराट

लीड्स । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मिली हार  के बाद कहा कि आगामी विश्व कप को देखते हुए हमें सभी क्षेत्रों में सही संतुलन बनाना होगा।
विराट कोहली का तीसरे टी20 में खेलना था एकदम पक्का, फिर आया यह ट्विस्ट
इस परिणाम से सामने आया है कि हमें और सुधार करने की जरूरत है। हमें अपनी चीजों को सही करना होगा क्योंकि जीत के लिए केवल एक कौशल पर आधारित नहीं रहा जा सकता है। भारतीय टीम को शीर्ष क्रम की मजबूत टीम माना जाता है पर उसका मध्यक्रम कमजोर है। अंतिम मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ाने लगी। भारतीय टीम ने 31वें ओवर तक 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे पर इसके बाद अंतिम 20 ओवरों में टीम 100 रन ही बना सकी।
कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन गति पर अंकुश लगाया और अंतत: विकेट हासिल करने में सफल रहे। लोकेश राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल करने के फैसले का भी कोहली ने बचाव किया है।    साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button