फीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

सचिन के आखिरी मैच के लिये फैन्स को मिलेंगे सिर्फ4000 टिकट

chiमुंबई (एजेंसी) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के आखिरी मुकाबले को देखने के लिये भले ही पूरा देश उत्साहित हो और तरह तरह की योजनाएं बना रहा हो लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने सचिन के प्रशंसकों को यह कहकर निराश कर दिया है कि इस हाईप्रोफाइल मैच के लिये सिर्फ चार हजार टिकटें ही उपलब्धकराई जाएंगी। एमसीए के इस निर्णय से साफ है कि सचिन के लाखों करोड़ों दर्शकों में सिर्फ भाग्यशाली चार हजार ही होंगे जो 3,3,5०० दर्शकों की क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम में अपनी आँखो के सामने क्रिकेट के अपने भगवान को विदाई लेते देख पाएंगे। सचिन वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 से 18नवंबर तक अपने करियर का 2००वां और आखिरी टेस्ट खेलेंगे। इस मुकाबले के बाद क्रिकेट की दुनिया का यह सितारा अपने 24 वर्ष के सुनहरे करियर पर विराम लगा देगा। सचिन के प्रशंसकों की योजना कुछ भी हो लेकिन एमसीए अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया है कि आम आदमी के लिये सिर्फ इस मैच की सिर्फ चार हजार टिकटें ही उपलव्ध होंगी।पवार ने कहाकि आम लोगों के लिये केवल चार हजार टिकटें ही उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 1500 विशेष सीटें होंगी जिनकी प्रत्येक टिकट की कीमत 10 हजार रुपये होगी। इसके अलावा मेरे हाथों में कुछ नहीं है। टिकट जो हमारे पास हैं हम उनका वितरण करेंगे। लेकिन हम टिकटों के इस्तेमाल को रोक नहीं सकते हैं। इनकी कालाबाजारी रोकने के लिये यह निर्णय किया गया है। इसके अलावा हम मुंबई पुलिस को भी इस बाबत ध्यान रखने के लिये कहेंगे1

Related Articles

Back to top button