मुंबई : सॉफ्टवेयर्स की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) की ओर से तिमाही परिणामों की घोषणा गई है। टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज लिमिटेड ने बाजार नियामक को 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 8121 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 6,545 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। इसके अलावा इस तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी 6727 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी की सकल आय 38,501 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल कंपनी ने कुल 31,774 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था।
टीसीएस की ओर से बाजार नियामक को बताया गया कि 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समूह का कर भुगतान के बाद का शुद्ध मुनाफा 8,121 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6,545 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह, कुल आय 38,501 करोड़ रुपये रही है| पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की सकल आय कर भुगतान के बाद 31,774 करोड़ रुपये थी। कर भुगतान के बाद कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 1576 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि कर भुगतान के बाद कंपनी की सकल आय में भी 6727 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। टीसीएस कंपनी ने अपनी ऑडिटेड रिपोर्ट में कुछ संशोधन भी किए हैं। पहले कंपनी की ओर से बाह्य कंसल्टैंट्स को 2,962 करोड़ रुपये के भुगतान की बात कही गई थी, जिसे संशोधित करते हुए 8,268 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
इसी तरह, अन्य परिचालन व्यय के रूप में कंपनी ने पहले 16,317 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात कही थी, जिसे भी संशोधित करते हुए अब 11,011 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी की ओर से फिलहाल 19 सहायक और 32 अन्य सहायक कंपनियों की वित्तीय जानकारी का लेखा-जोखा नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने वित्तीय जानकारी के खुलासे के तहत समेकन समायोजन से पहले 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए कुल 10,132 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्त होने की घोषणा की थी, जबकि 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2018 के दौरान समेकन समायोजन से पहले कंपनी ने 29,233 करोड़ रुपये के सकल राजस्व प्राप्त होने की जानकारी दी थी। इसी तरह, कंपनी ने 31 दिसम्बर 18 को समाप्त तीसरी तिमाही के साथ ही 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2018 अवधि के दौरान समेकन समायोजन के बाद 8,587 करोड़ रुपये और 24,947 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है।