स्पोर्ट्स

टी-20 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कप्तान हरमनप्रीत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने गुरुवार ने आगामी महिला वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। समिति ने हरमनप्रीत कौर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं। स्मृति मंधाना टीम की उप-कप्तान होंगी। मिताली राज और युवा जेमिमा रोड्रिग्स को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मिताली और जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन किया था।

टी-20 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कप्तान हरमनप्रीत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की टीम में वापसी हुई है। वस्त्राकर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था। पता हो कि वर्ल्ड टी-20 का छठा संस्करण वेस्टइंडीज में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत 9 नवंबर 2018 को और फाइनल मुकाबला 24 नवंबर 2018 को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ  9 नवंबर 2018 को करेगी। दो दिन के बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। फिर 15 नवंबर को आयरलैंड और 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच होगा।

महिला वर्ल्ड टी-20 2018 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी।

Related Articles

Back to top button