स्पोर्ट्स

टी-20: सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, अब सभी कर रहे सलाम

टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इसीके के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने शानदार पारी खेली और 92 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 58 रन की तूफानी पारी खेली।  टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा काम किया जिसके बाद पूरा देश रोहित को सलाम कर रहा है।

दरअसल मैच के बाद जब रोहित शर्मा ने विनिंग ट्रॉफी अपने हाथों में ली तो उन्होंने धोनी के रास्ते पर चलते हुए यह ट्रॉफी युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद के हाथों में थमा दी। एेसा करते ही रोहित शर्मा ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया।

बता दें जब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज जीती थी तब भी रोहित शर्मा ने यह ने काम किया था और एक बार फिर रोहित ने ऐसा कर करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया। रोहित के लिए वनडे और टी-20 सीरीज बेहद ही अच्छी रही है। कुल मिलाकर उन्होंने तीन शतक बनाए। वहीं टी-20 में धोनी और विराट की गैरमौजूदगी में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने में कामयाबी मिली।

Related Articles

Back to top button