टी20 में सबसे अधिक बार 200 रन बनाने वाली टीमो की लिस्ट हुयी जारी, नंबर 1 पर है ये टीम
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि भारत दौरे के अन्तर्गत होने वाली तीनों सीरीजों में इंडियन टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है,और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये इंडियन टीम के सभी खिलाड़ी काफी उत्सुक है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत टी20 सीरीज की शुरूवात 21 नवम्बर से हो चुकी है। वहीं अगर बात की जाये टी20 में सर्वाधिक स्कोर की तो अब तक खेले गये टी20 मुकाबलों में 77 बार 200 रनों को स्कोर बन चुका है। आइए देखे आखिर किस टीम ने सबसे अधिक बार टी20 में 200 रन बनायें है?
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इस खेल की दुनिया में कई खतरनाक टीमे है जिन्होंने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिये जो शायद ही कोई अन्य टीम कर पायेगी। आपको बता दें कि इंडियन टीम मौजूदा समय में मौजूदा में शानदार फार्म में है,इंडियन टीम,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर में सुधार कर सकती है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उच्चतम स्कोर 200 रनो का रहा है, यह रिकॉर्ड 2016 में सिडनी के मैदान में इंडियन टीम ने बनाया था। जानकारी के लिये बता दें कि टी20 में सबसे अधिक बार 200 रन बनाने वाली टीमों की टॉप 10 लिस्ट जारी की गई है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त टॉप 10 लिस्ट के अनुसार इंडियन टीम टी-20 में अब तक सबसे अधिक बार 200 रन का आंकड़ा बनाने वाली टीम है, क्यों कि इंडियन टीम अब तक 12 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी है, वह इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से आगे चल रही है। अपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका की टीम 11 बार यह कारनाम कर चुकी है। इनके अतिरिक्त टी-20 में सबसे अधिक बार 200 का स्कोर बनाने का कारनामा श्रीलंका और इंग्लैंड ने 7, वेस्टइंडीज,पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने 6-6 बार किया है। तो वहीं आयरलैंड 4 बार व अफगानिस्तान 3 बार उपरोक्त कारनाम करने में सफल रही है।