उत्तर प्रदेशलखनऊ

टैलेन्ट इन्करेजमेन्ट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सीएमएस छात्र सम्मानित

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-5 के छात्र आरुष भट्ट ने एलेन कैरियर इन्स्टीट्यूट, कोटा, राजस्थान के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एलेन्स टैलेन्ट इन्करेजमेन्ट परीक्षा (टैलेन्टेक्स-2018) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। आरुष ने प्रदेश स्तर पर पाँचवी रैंक एवं राष्ट्रीय स्तर पर 120वीं रैंक अर्जित की है तथापि इस शानदार प्रदर्शन हेतु आरुष को रु. 2000/- के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि निकट भविष्य में वह अपने मेधात्व से प्रदेश व देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने आरुष की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान व प्रतिभा को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं और सी.एम.एस. के मेधावी छात्र सिर्फ देश में नहीं अपितु विदेशों में भी अपने ज्ञान का परचम लहरा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button