व्यापार

टोयोटा ने भारत में सेकेंड हैंड कार बाजार में कदम रखा

toनयी दिल्ली। जापानी वाहन कंपनी टोयोटा ने टोयोटा ऑक्शन मार्ट शुरू करने के साथ भारत में सेकेंड हैंड कार बाजार में कदम रखने की घोषणा की। भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए मौजूद कंपनी ने कहा कि वह कर्नाटक में बेंगलूरू के निकट बिदादी में एक समर्पित नीलामी सुविधा के जरिए परिचालन शुरू करेगी।
इस बारे में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक नाओमी इशि ने कहा,भारत का सेकेंड हैंड कार का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह बड़े स्तर पर असंगठित है। टोयोटा ऑक्शन मार्ट एक निष्पक्ष व पारदर्शी सेकेंड हैंड कार बाजार विकसित करने के हमारे प्रयासों को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि सभी ब्रांडों की सेकेंड हैंड कार का विस्तत निरीक्षण किया जाएगा जिससे कार की मौजूदा गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button