राष्ट्रीय

ट्रंप की सलाहकार टीम में शामिल हुईं भारतवंशी अमेरिकी इंदिरा नूई

indra-nooyiनई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आर्थिक सलाहकार समिति में अमेरिकी कंपनी पेप्सिको की चेयरमैन इंदिरा नूई को में शामिल किया है। नूई आर्थिक एजेंडे को लागू करने में अमेरिकी राष्ट्रपति की सहयोग प्रदान करेंगी। भारत के चेन्नई में पैदा हुईं 61 वर्षीय नूई हिलेरी क्लिंटन की समर्थक रहीं हैं। ट्रंप की जीत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि इससे उनकी बेटियां और कर्मचारी डरे हुए हैं। नूई समिति में जगह पाने वाली एकमात्र भारतवंशी हैं। ट्रंप ने बुधवार(14 दिसंबर) को जारी अपने बयान में कहा कि हमारा प्रशासन बिजनेस के माहौल को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करेगा। सरकार निजी क्षेत्र को पूरे अमेरिका में नई नौकरियों के सृजन करने में भी मदद करेगी। यह टीम के चेयरमैन ब्लैकस्टोन के सह-संस्थापक एवं सीईओ स्टीफन ए स्वार्जमन होंगे। उनके अलावा स्पेस एक्स व टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क और उबर के सीईओ ट्रेविस कालनिक भी समिति में शामिल किए गए हैं। इस टीम में कई दिग्गज अमेरिकी कारोबारियों को भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button