अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप के वकील कोहेन के कार्यालय पर FBI ने की छापेमारी

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील माइकन कोहेन के कार्यालय में छापा मारकर कई दस्तावेज जब्त किए. इन दस्तावेजों में पॉर्न फिल्मों की अभीनेत्री स्टॉर्मी डेनियल को किए गए भुगतान संबंधी स्लिप भी शामिल है,ट्रंप के वकील कोहेन के कार्यालय पर FBI ने की छापेमारी

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मैनहट्टन में संघीय अभियोजकों ने विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर से रेफरल मिलने के बाद सर्च वारंट हासिल किया लेकिन यह छापेमारी प्रत्यक्ष रूप से मुलर की जांच से संबंधित नजर नहीं आती. कोहेन के वकील स्टीफन रेयान ने द टाइम्स को बताया कि यह तलाशी पूरी तरह से अनुचित और अनावश्यक थी. इन दस्तावेजों में स्टॉमी डेनियल को दी गई 130,000 डॉलर की धनराशि संबंधी स्लिप भी है.

गौरतलब है कि स्टॉर्मी ने 2006 में ट्रंप के साथ कथित अफेयर का सनसनीखेज खुलासा किया था. स्टॉर्मी को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के साथ कथित रिश्तों पर चुप्पी साधने के लिए यह भारी भरकम रकम दी गई थी. हालांकि कोहेन ने चुनाव प्रचार अभियान के वित्तीय कानूनों का उल्लंन होने से इनकार किया है. 

Related Articles

Back to top button