राष्ट्रीय

ट्रामा सेंटर के उद्घाटन काे लेकर केंद्र आैर राज्य सरकार में कश्मकश

moवाराणसी : ‘मिशन-2017’ के फतह के लिए भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी कमर कस ली है। सपा जहां यूपी की सत्ता दोबारा हथियाने के लिए जद्दोजहद कर रही है, वहीं भाजपा केंद्र की सत्ता पाने के बाद ‘मोदी लहर’ पर सवार होकर सूबे की सत्ता हथियाना चाहती है। फिलवक्त बनारस के दो ट्रामा सेंटर को लेकर भाजपा व सपा जोर आजमाइश कर रहे हैं।दोनों दल जनता को यह दिखाना चाहते हैं कि वह उनकी सेहत के लिए ज्यादा गंभीर हैं। भाजपा के लिए जहां बीएचयू ट्रामा सेंटर का उद्घाटन गले की हड्डी बना है, वहीं सपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन कराने को लेकर पशोपेश में है। दोनों ही ट्रामा सेंटर का उद्घाटन कई बार स्थगित किया जा चुका है। इससे दोनों ही दलों की जनता के बीच खूब किरकिरी हुई है किंतु इस बार कोई चूकना नहीं चाहता। प्रधानमंत्री 16 जुलाई को बीएचयू ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने आ रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की कोशिश पीएम के काशी दौरे से पूर्व पं.दीनदयाल ट्रामा सेंटर का लोकार्पण कराने की है।

Related Articles

Back to top button