टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठा उन्नाव रेप पीड़िता का परिवार, चाचा को पैरोल दिए जाने की मांग

लखनऊ : राजधानी में उन्नाव रेप पीड़िता का परिवार मंगलवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के बाहर ही धरने पर बैठ गया। जिंदगी मौत से जूझ रही पीड़िता के परिजनों की मांग है कि जेल में बन्द उनके चाचा को पैरोल दिया जाए और उनपर लगे मुकदमे वापस लिए जाएं। उन्नाव रेप पीड़िता का परिवार मंगलवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के बाहर ही धरने पर बैठ गया। जिंदगी मौत से जूझ रही पीड़िता के परिजनों की मांग है कि जेल में बन्द उनके चाचा को पैरोल दिया जाए और उन पर लगे मुकदमे वापस लिए जाएं। ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता की बहन का आरोप है कि जेल में बंद भाजपा का विधायक कुलदीप सिंह हमारे पूरे परिवार को खत्म करना चाहता है।

पीड़िता की बहन ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। धमकी देने वाले केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे और ऐसा न करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की बात कह रहे थे। धरने पर बैठी बहन ने कहा कि अगर उनके चाचा को पैरोल नहीं मिलती तो वह धरने से नहीं उठेंगे साथ ही चाची का अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल में बंद हैं, बीते रविवार को पीड़िता परिवार समेंत अपने चाचा से मिलकर उन्नाव लौट रही थी तभी गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें मौसी और चाची की तुरंत मौत हो गई। जबकि पीड़िता और वकील महेंद्र प्रताप सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ये जानलेवा हमला विधायक ने करवाया।

Related Articles

Back to top button