ज्ञान भंडार

ट्रेन हादसे के मृतक को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत

पलवल/हथीन: गाँव आलुका गांव में मृतक देविंदर व घायल हुए ललित को न्याय दिलाने के लिये ओर उनके परिवार में एक एक सरकारी नोकरी ओर आर्थीक मदद देने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में पूरे क्षेत्र से समस्त पालों के सरदारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। पंचायत का अध्यक्ष अरुण जेलदार को नियुक्त किया। अरुण जेलदार जी की अध्यक्षता में पंचायत शुरू की गई और उनकी अध्यक्षता में समस्त सरदाराण की उपस्थित में 71 पचो की कमेटी बनाई गई । वहीं पंचायत में विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय से आए पूर्व विधायक मास्टर अजमत खां व तैयब भीमसीका डॉक्टर असगर ने पंचायत में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए कहा कि यह एक बहुत दुखद घटना है ऐसा किसी के भी साथ नही होना चाहिए मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुछ दिन पहले ऐसा ही एक दुखद हादसा ट्रेन में हुआ था उसमें जुनेद नाम के युवक की मौत हो गई थी जिसमे सरकार के द्वारा जुनेद के परिवार को जिस प्रकार सरकारी नोकरी ओर आर्थीक मदद दी गई थी उसी प्रकार मृतक देविंदर व घायल हुए ललित के परिवारों मे एक एक सरकारी नोकरी और आर्थिक मदद दी जानी चाहिए । वहीं हथिन से इनेलो के विधायक केहर सिंह रावत ने पंचायत में अपने विचार रखते हुए कहा कि ये जो एक दु:खद घटना घटी ओर इस घटना में आलुका निवासी देविंदर की मौत हो गई और ललित पूरी तरह से घायल हो गया है जो कि पूरे छेत्र के लिए दुख का विषय है आज उसी दुख में शामिल होने के लिए समस्त पालों के सरदाराण पंच सरपंच बुजुर्ग व युवा हजारों की शंख्या में आज इस गांव आलुका में महापंचायत में शामिल हो कर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और समस्त सरदारों ने छेत्र से 71 आदमीयों की एक कमेटी बनाई । 21 अगस्त को उपायुक्त से मुलाकात कर और मृतक देविंदर को 90 लाख रुपये ओर उसके परिवार में एक सरकारी नोकरी ओर घायल हुए ललित को 40 लाख रुपये ओर उसके परिवार में एक सरकारी नोकरी की सरकार से मांग की गई। रतन सिंह सौरोत ने कहा कि आज तक सरकार व प्रशासन की तरफ से पीडि़त परिवार को ढांडस बंधाने व सांत्वना देने के लिए कोई भी नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button