मनोरंजन
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का हाल भूल गये आमिर, फिर फातिमा पर खेलने जा रहे बड़ा दांव

यशराज बैनर की फिल्म ठग्स आफ हिंदोस्तां बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी। इस फिल्म के फ्लॉप होने से आमिर खान के स्टारडम पर तो बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ लेकिन दंगल गर्ल फातिमा सना शेख का करिअर ही इस फिल्म पर निर्भर था…
इस फिल्म के चौपट हो जाने के बाद सुना गया है कि आमिर खान एक बार फिर फातिमा के लिए फिल्म बनाएंगे। उनकी प्रोडक्शन कंपनी के सूत्रों का कहना है कि हाल ही में आमिर खान ने दो कहानियों को पसंद किया है जिनमें से किसी एक पर अगली फिल्म के लिए काम शुरु किया जाएगा और इसमें फातिमा सना शेख को बतौर हीरोइन लिया जाएगा।
फिल्म में आमिर खान खुद भी काम करेंगे लेकिन उनका रोल छोटा होगा। सूत्र इस बात से मना करते हैं कि ये फिल्म डियर जिंदगी, शाहरुख खान-आलिया भट्ट जैसी होगी, लेकिन इतना संकेत दे रहे हैं कि आमिर, फातिमा का रोमांटिक एंगल फिल्म का हिस्सा होगा।
इस रोमांटिक फिल्म के लिए आमिर खान की टीम इस वक्त डायरेक्टर का नाम तय करने में लगी हुई है। सब कुछ ठीक रहा तो ये फिल्म अगले साल मई या जून तक सेट पर जा सकती है।
अगर ये फिल्म शुरु होती है तो सबसे ज्यादा दिलचस्प देखने वाली बात ये होगी कि आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी संभालने वाली उनकी पत्नी किरण राव का रिएक्शन क्या होगा। आमिर और फातिमा के रिश्तों को लेकर लंबे समय से गॉसिप गलियारों की चर्चाओं के बीच किरण राव का रिएक्शन ज्यादा अहम हो जाता है।