टॉप न्यूज़मनोरंजन

WOW! भोजपुरी फिल्म अवार्ड में ”निरहुआ” की धूम

पिछले 13 साल से विनोद गुप्ता द्वारा आयोजित किए जा रहे भोजपुरी फिल्म अवार्ड का आयोजन मुम्बई में किया गया। तेरहवें भोजपुरी फिल्म अवार्ड में इस साल के सभी अवार्ड शो की तरह निरहुआ और खेसारी लाल की फिल्मों का बोलबाला रहा। बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में जहां निर्माता राहुल खान की ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ ने बाजी मारी| पॉपुलर फिल्म का खिताब मिला अनंजय रघुराज की फिल्म ‘मेहन्दी लगा के रखना’ को। मंजुल ठाकुर को ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ के लिए बेस्ट डॉयरेक्टर का अवार्ड मिला तो इसी फिल्म के लिए जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया। फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ के लिए आम्रपाली दुबे ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब हासिल किया। इसी तरह पॉपुलर एक्टर का खिताब मिला खेसारी लाल यादव को तो पॉपुलर एक्ट्रेस का अवार्ड मिला अंजना सिंह को। खेसारी लाल यादव को साल का सर्वश्रेष्ठ गायक का भी अवार्ड मिला| प्रख्यात गायिका इंदु सोनाली को सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवार्ड मिला। फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ के लिए संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद को अवार्ड से नवाजा गया।

प्यारेलाल यादव कवि को बेस्ट लिरिक्स राइटर का अवार्ड ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ के लिए दिया गया। हरफनमौला मनोज टाईगर को बेस्ट स्टोरी का अवार्ड फिल्म ‘सिपाही’ के लिए मिला। इसी फिल्म के लिए सुशील सिंह को बेस्ट खलनायक का अवार्ड मिला। बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला राजकुमार पांडे को तो बेस्ट डायलॉग का रजनीश मिश्रा को। समीर आफताब को उनकी फिल्म चेलेंज के लिए बेस्ट न्यू कमर एक्टर का तो संचिता बनर्जी को बेस्ट न्यू कमर एक्ट्रेस का खिताब मिला। अवधेश मिश्रा को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का तो माया यादव को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवार्ड मिला।

Related Articles

Back to top button