स्वास्थ्य

डेंगू के चलते बकरी का दूध हुआ १०० रू किलो

Baby डेंगू बुखार में बकरी का दूध फायदेमंद बताया जाता है। जिसके कारण इन दिनों बकरी के दूध की डिमांड अचानक बढ़ गई है।
जिन लोगों के पास बकरी है, उन्होंने इसके दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं। गतवर्ष बकरी का दूध दो से तीन सौ रूपए किलो तक में बिका था। ऐसे में फिर से डेंगू का प्रकोप बढ़ते ही बकरी का दूध बेचने वालों की मौज आ गई है। बकरी के दूध के लिए लोग पहले से ही उसे बुक करने लगे हैं डिंमाड के साथ-साथ दूध भी मंहगा होने लगा है। इस समय सौ रूपए किलोग्राम तक बकरी का दूध मिल रहा है। लोगों ने डेंगू होने से पहले ही बचाव के लिए बकरी के दूध का सेवन करना शुरू कर दिया है, ताकि वह इस रोग की चपेट में आने ना पाएं। बकरी के दूध के अलावा पपीते के पत्ते, होम्योपैथी दवाओं का इस्तेमाल भी खूब हो रहा है। ग्लोए का पानी भी उपयोग में लाया जा रहा है। जानकारों के अनुसार प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए प्रयास करना चाहिए। नियमित व्यायाम और खान पान ठीक से रखें। इसके अलावा दिन में पूरे बाह के कपड़ें पहनें। बेवजह दवाएं न खाएं वरना इनके साइड  होने का खतरा बना रहता है।

Related Articles

Back to top button