उत्तराखंडराज्य

डेढ़ करोड़ से ज्यादा की नशीली दवाइयों के साथ तीन गिरफ्तार

भरुच (एजेंसी)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शहर के पाचं बत्ती क्षेत्र से डेढ़ से दो करोड़ रुपए की कीमत नशीली दवाइयां और करीब 19 लाख नकद के साथ तीन शख्सों को गिरफ्तार किया है| बरामद नशीली दवाइयां विदेश सप्लाई की जानी थी| सूत्रों के मुताबिक एनसीबी को सूचना मिली थी कि भरुच के पांच बत्ती क्षेत्र में मोहमद आरीफ नामक शख्स की दुकान में नशीली दवाइयों के पार्सल आनेवाले हैं| सूचना के आधार पर एनसीबी ने 27 मार्च से मोहमद आरीफ की दुकान पर निगरानी बढ़ा दी थी|

इस बीच मोहमद आरीफ के यहां दो पार्सल आए, जिसमें दवाइयों की 650 जितनी छोटी बोतलें थीं और इनमें नशीला पदार्थ था| बोतलों पर दवाई का नाम कामिनी विद्रावण रस लिखा हुआ था| जानकारी पुख्ता होने के बाद एनसीबी ने दुकान पर छापा मारकर नशीली दवाइयों समेत मोहमद आरीफ, मोहमद उमर और मोहमद जफर को गिरफ्तार कर लिया है| सूरत का मोहमद उमर नशीली दवाइयों का अमेरिका और कनाडा समेत अन्य देशों में भेजता था| मोहमद आरीफ की दुकान से बरामद की गई दवाई की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ से दो करोड़ रुपए है| एनसीबी ने मोहमद आरीफ के घर से कामिनी ट्बेल्ट्स के खुले पैकेट, तम्बाकू के पैकेट, 480 स्पासमोप्रोक्सी केप्सूल, शिड्यूल एच ड्रग और रु. 1899500 की नई नोट भी बरामद की है| गिरफ्तार तीनों शख्सों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है|

Related Articles

Back to top button