जीवनशैली

डेनिम ड्रेसिंग: कब कौन सी जींस पहननी चाहिए?

body-hugging-jeans-ndtv_650x488_51435131662बात स्टाइल पर आ जाए तो दिखाना ज़रूरी है
फैशनेबल हो, तो फैशनेबल नज़र आना भी ज़रूरी है…

एक्ट्रेस सोनम कपूर को ‘फैशन चाइल्ड’ क्यों कहा जाता है? क्या इसलिए कि वो स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं? या फिर इसलिए कि उन्हें फैब्रिक, कट्स और ट्रेंड की भी अच्छी समझ है?

दरअसल, दोनों ही वजहें हैं। माना कि आपको कहीं भी फैशन पर ज्ञान नहीं बघारना हैं। लेकिन अगर आपको फैब्रिक और इसके अलग अलग इस्तेमाल की भी जानकारी होगी तो अगली बार
आप भी ‘फैशन स्मार्ट शॉपिंग’ कर पाएंगी, वो भी बजट में!

तो हम आपके लिए पेश करेंगे फैशन की दुनिया से जुड़े कॉन्सेप्ट और लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी। ताकि न सिर्फ आपको अपना स्टाइल सेंस अपग्रेड करने में मदद मिले, बल्कि यार दोस्तों के
बीच इंप्रेशन जमाने का एक ट्रिक भी मिल जाए। आज बात डेनिम की…

डेनिम न सिर्फ कंफर्ट बल्कि स्टाइल के लिहाज से भी एक बढ़िया ‘इंवेस्मेंट पीस’ है। वैसे तो ये हर किसी के वार्डरोब में होता है। लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर कोई इसका उतना बढ़िया इस्तेमाल कर सके जितनी इसकी ‘काबिलियत’ है।

जींस खरीदते वक्त केवल ब्रांड और फिटिंग का ख्याल रखना काफी नहीं है। बल्कि आपको इनसे जुड़ी बेसिक जानकारी भी रखनी होगी। 

 
ब्वॉयफ्रेंड जींस
नाम से ही ज़ाहिर है, इनकी फिटिंग लूज होती है। हालांकि इनका लुक स्ट्रेट जींस जैसा ही होता है। आमतौर पर कैजुअल लुक और फंकी लुक के लिए लड़कियां इन्हें एंकल से थोड़ा ऊपर तक मोड़ लेती हैं। 

टिप: अगर आप दुबली पतली हैं तो डार्क शेड और ‘डिस्ट्रेस्ड’ ब्वॉयफ्रेंड जींस पहनें। लाइट शेड पहनने से आपके हिप्स और भी फ्लैट नज़र आएंगे।  मिड वॉश ब्वॉयफ्रेंड जींस के साथ प्लेन गंजी और जैकेट पहनें।

स्किनी जींस

हिप से लेकर एंकल तक यह जींस स्किन फिट होती है। महिलाओं के बीच यह ज्यादा लोकप्रिय है। इन्हें शर्ट से लेकर कुर्ते तक के साथ पहना जा सकता है।सबसे खास बात यह कि ये हर कद काठी के इंसान पर जंचती है।
टिप: अगर मोटापा छुपाना हो, तो इस लिहाज से भी यह जींस बेस्ट ऑप्शन है।

बूट कट जींस
यह जींस हिप से लेकर एंकल तक हल्की ढीली होती है। हालांकि एंकल पर इसकी चौड़ाई हिप से ज्यादा होती है।
टिप: ट्रैवल के दौरान बूट कट जींस पहननी चाहिए, यह ज्यादा आरामदायक होती हैं।

स्ट्रेट-लेग जींस/सिगरेट लेग जींस

हालांकि ये काफी हद तक स्किनी जींस जैसी ही होती हैं। फर्क बस यह है कि स्ट्रेट लेग जींस घुटनों के नीचे उतनी फिटिंग वाली नहीं होती, जितनी चुस्त एक स्किनी जींस होती है। 

टिप: गर्मियों में स्किनी जींस से बेहतर स्ट्रेट लेग जींस होती है क्योंकि ये पसीने की वजह से आपके पांव में चिपकेंगी नहीं।


फ्लेयर्ड जींस
पुराने जमाने की बेल बॉटम्स याद हैं आपको? फ्लेयर्ड जींस बिलकुल वैसी ही होती हैं, घुटनों तक चुस्त और उसके बाद ढीली ढाली ।
टिप: गर्मियों में गंजी के साथ डार्क शेड की फ्लेयर्ड जींस पहनें।

हाई वेस्ट जींस
इनकी लेंथ कमर से नहीं बल्कि नाभी से शुरू होती है। कमर की खूबसूरती को उभारने के लिए यह सबसे बढिया ऑप्शन है। अगर आप बिना किसी ‘स्किन शो’ के क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं,तो हाई वेस्ट जींस के साथ पहनें।

लो वेस्ट जींस
इनकी लेंथ हिप्स से शुरू होती है। इसलिए अगर आपको अपने टोन्ड एब्स या कमर की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है, तो लो वेस्ट जींस से बढ़िया कुछ भी नहीं। 90 के दशक में इनका क्रेज़ था। लेकिन पेरेंट्स को न जाने क्यों इस जींस से आपत्ति है!

Related Articles

Back to top button