अन्तर्राष्ट्रीय

डे मिस्तुरा सीरिया संकट पर संयुक्त राष्ट्र के नए मध्यस्थ

syria flagसंयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संयुक्त राष्ट्र के जानेमाने अधिकारी स्टैफैन डे मिस्तुरा को सीरिया संकट पर नया संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थ नामित किया है। वह पूर्व संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत लखदर ब्राहिमी की जगह लेंगे। बान ने एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को कहा ‘‘स्टैफैन डे मिस्तुरा को सीरिया के लिए महासचिव का विशेष दूत नियुक्त करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।’’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सीरियाई अधिकारियों सहित अन्य पक्षों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि डे मिस्तुरा सभी प्रकार की हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन को खत्म करने की दिशा में बेहतर प्रयास करेंगे और सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान को प्रोत्साहित करेंगे। डे मिस्तुरा हालांकि अपने पूर्ववर्ती की तरह संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के संयुक्त दूत की भूमिका नहीं निभाएंगे। बान ने मिस्र के पूर्व उप विदेश मंत्री रामजी एज्जेल्दीन रामजी को मिस्तुरा का सहायक नियुक्त किया। रामजी का नाम अरब लीग ने सुझाया था ओर वे डे मिस्तुरा के साथ मिलकर काम करेंगे। बान ने जोर देकर कहा कि दोनों संगठन सीरिया मुद्दे पर अभी तक मिलकर काम कर रहे हैं। नए दूत विस्तृत संपर्क साधेंगे और अपना लक्ष्य साधने के लिए सीरिया के भीतर और बाहर के सभी प्रासंगिक वार्ताकारों के साथ बातचीत करेंगे। बान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और सीरियाई पक्षों से डे मिस्तुरा को समर्थन देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button