डैनी के बेटे की डेब्यू फिल्म में कैमियों करेंगे जॉन
मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता डैनी के पुत्र रिनजिंग की डेब्यू फिल्म में जॉन अब्राहम कैमियो करते नजर आ सकते हैं। डैनी के पुत्र रिनजि़ंग फिल्म स्चड के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अनीता राज की भांजी मालविका, रिनजिंग के अपोजिट नजऱ आएंगी। कहा जा रहा है कि कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी एक स्पेशल कैमियो करते नजऱ आएंगे। फिल्म के निर्माता नीलेश सहाय ने बताया , मैंने जॉन से इस बारे में बात की थी। मैं अभी उनके रोल को लिख रहा हूं और इसके बाद मैं उनसे इस बारे में बातचीत भी करूंगा। ये एक बेहद खास रोल है और लोगों ने जॉन को इससे पहले ऐसे रोल में कभी नहीं देखा होगा। जॉन अब्राहम ने कहा ,यदि नीलेश मुझे किसी फिल्म में कैमियो करने को बोलते हैं तो ये मेरे लिए बेहद मुश्किल होगा कि मैं उन्हें मना कर पाऊं। कहीं ना कहीं मैं कह सकता हूं कि मैं ये फिल्म करने जा रहा हूं।नीलेश उन बेहद कम लोगों में से है जो एक्शन की समझ रखते हैं। ये एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और हम इस फिल्म को लेकर डिटेल्स देख रहे हैं। मैं उनके साथ एक एक्शन फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। इस प्रोजेक्ट के बाद नीलेश एक हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक करना चाहते हैं। नीलेश हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंडेब्लस के रीमेक की तैयारी कर रहे हैं और इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के साथ काम करते हुए नजऱ आएंगे। जॉन फिल्म में मशहूर हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन का किरदार निभायेंगे। नीलेश ने कहा ,यह एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ जॉन के लिए बनी है लेकिन फिलहाल फिल्म के लिए कास्टिंग करना काफी मुश्किल है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल रफ्तार लेगी।