अन्तर्राष्ट्रीय

डोरियन तूफान बना भयानक, बहमास में अबतक 7 लोगों की मौत

तूफान डोरियन कमजोर पड़ने के बावजूद अभी भी तबाही मचा रहा है। बहामास में अभी तक सात लोगों की जान ले चुका यह तूफान मंगलवार को धीरे-धीरे अमेरिका के दक्षिणी-पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा था। बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने डोरियन को देश के इतिहास का सबसे बड़ा संकट करार देते हुए कहा कि अभी तक सात लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मिनिस ने पत्रकारों से कहा कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, यह सिर्फ शुरुआती सूचना है।

तूफान के दौरान बहामा के सबसे बड़े शहर फ्रीपोर्ट स्थित ग्रैंड बहामा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पानी भर जाने के कारण राहत और बचाव कार्य बेहद कठिन हो गया था।

मियामी स्थित नेशनल हुरिकेन सेंटर (एनएचसी) का कहना है कि तूफान मध्य फ्लोरिडा के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि यह तट से कुछ दूरी पर है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है।

ट्रंप ने ट्वीट किया है कि तूफान डोरियन के मामले में भले ही हमारा भाग्य अच्छा रहा हो लेकिन हमें अपनी सतर्कता नहीं छोड़नी चाहिए। इसके तट की ओर बढ़ने से बहुत भयावह स्थिति होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button