कोलकाता। कोलकाता की ट्रीप पर निकली एक महिला दिलाशी हेमनानी को एक ऐसी घटना देखने को मिली जिससे वह इतनी दुखी हुई कि उसे फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने मन की बात की। कोलकाता शहर घुमाने वाले ड्राइवर ‘मनीष भैया’ की सर्विस से वह बहुत खुश थी और इसलिए उन्हें पार्क स्ट्रीट में एक रेस्टोरेंट मोकाम्बो पर ट्रीट देने का फैसला किया। लेकिन रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया क्योंकि उनके साथ मनीष था। जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मनीष के कपड़ों पर आपत्ति जताई और बाद में आरोप लगाया कि उसने शराब पी रखी है।
दिलाशी ने अपने फेसबुक पोस्ट में स्टाफ के नस्लवादी दृष्िटकोण की हतोत्साहित करने वाली घटना बताई जिससे अब तक हजारों बार शेयर किया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और कइयों ने उस रेस्टोरेंट में कभी न जाने का फैसला किया। दिलाशी के मुताबिक मनीष भैया उन बेहतरीन लोगों में से एक है जिसने मैं आज तक मिली। उन्होंने मेरा बहुत ध्यान रखा और दिल से अपनी ड्यूटी निभाई। उन्होंने पोस्ट में रेस्टोरेंट लिखा कि आप आप लोग मनीष भैया जैसे अच्छे इंसान और ग्राहक के योग्य नहीं है।