अन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

ढाका में विपक्ष की रैली से बांग्लादेश में तनाव

dhakaढाका (एजेंसी)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विपक्षी पार्टी के रैली के आह्वान से देश में तनाव व्याप्त है। सुरक्षा कारणों से राजधानी का विभिन्न जिलों से संपर्क काट दिया गया है। द डेली स्टार के मुताबिक  बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) नेतृत्व वाली विपक्षी गठबंधन द्वारा बुलाए गए ‘ढाका मार्च’ को निष्फल करने के लिए आवामी लीग समर्थित परिवहन एसोसिएशन द्वारा बसों के  परिचालन पर रोक लगायी गयी है। इसके मुताबिक  कई ट्रांसपोर्टरों को बसों के परिचालन से रोका गया है और पुलिसकर्मियों को तैनात रहने की सलाह दी गई है। इससे पहले सरकार ने राजधानी से बाहर और अंदर आने वाली परिवहन सेवा पर रोक लगा दी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के आवास एवं दफ्तर के बाहर देखा गया। बीएनपी के उपाध्यक्ष शमशेर मोबिन चौधरी ने कहा  ‘‘रैली की घोषणा के बाद से वह वास्तविक रूप से नजरबंद हैं।’’ इधर  खालिदा ने शुक्रवार को वीडियो संदेश में समर्थकों से ढाका चलने की अपील की थी। उन्होंने कहा था  ‘‘मैं हालांकि  वहां नहीं आ सकती  लेकिन अपने समर्थकों से अपील करती हूं कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए 29 दिसंबर को ढाका पहुंचें।’’ पूर्व प्रधानमंत्री का यह निर्देश ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) द्वारा ढाका के नयापल्टन में रैली की इजाजत नहीं दिए जाने के कुछ घंटे बाद आया है।

Related Articles

Back to top button