फीचर्डव्यापार

वेतन में सिर्फ 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध करेंगे बैंक कर्मचारी, 30 से 31 मई तक हड़ताल पर

मुम्बई : 30-31 मई को देश के 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की ओर से वेतन में सिर्फ 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि 5 मई को इस मुद्दे पर हुई बैठक में आईबीए ने ये प्रस्ताव दिया था। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में 2 प्रतिशत इजाफा कोई मायने नहीं रखता। इन मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और आईबीए के बीच 2 मई 2017 से 12 नवंबर 2017 के बीच 13 बैठकें हुई थीं। हाल ही में 5 मई को इस मुद्दे पर आखिरी बातचीत हुई है। बैंक कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पिछले साल नवंबर से बकाया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले देशभर में ये हड़ताल होगी। इस फोरम से देश की 9 बैंक यूनियन जुड़ी हैं। इनमें एसबीआई समेत दूसरी सरकारी बैंकों के 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। 30 मई को सुबह 6 बजे से एक जून की सुबह तक बैंककर्मी कामकाज नहीं करेंगे। इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा और लोगों को परेशानी होगी। पिछली बार एक नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 तक के लिए बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में बैंककर्मी 2 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मजाक बता रहे हैं। आईबीए ने ये भी कहा कि अधिकारियों की मांग पर बातचीत स्केल-III तक के अधिकारियों तक सीमित होगी।आईबीए ने बैंकों के घाटे का हवाला देते हुए वेतन में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया। बैंक कर्मचारी इसे गलत बता रहे हैं। उनके मुताबिक सरकारी बैंकों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ रहा है लेकिन इसका 70 फीसदी एनपीए की प्रोविजनिंग में जा रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने कहा कि नोटबंदी समेत जन-धन, मुद्रा और अटल पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं के लिए पिछले 2-3 साल में बैंक कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है।

Related Articles

Back to top button