मनोरंजन

तापसी को डर है कि दिनेश पंडित की भयानक किताब से सुजॉय घोष प्रेरित ना हो जाए

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू, जो दिनेश पंडित द्वारा लिखी गई किताबों को पढ़ना पसंद करती हैं, उन्होंने सुजॉय घोष को भी लेखक की कहानियां पढ़ने पर मजबूर कर दिया है। तापसी को उम्मीद है कि फिल्म निर्माता इस थ्रिलर से प्रेरित नहीं होंगे। तापसी ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में घोष हिंदी किताब डकैती 60 लाख की पढ़ते नजर आ रहे हैं।

तापसी ने कैप्शन में लिखा, मुझे आशा है कि वह अब इस थ्रिलर से प्रेरित नहीं होंगे। हैशटैग दिनेश पंडित । घोष ने किताब पढ़ने के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने तापसी को टैग करते हुए लिखा, ये क्या भयानक किताब है यार। दिल की धड़कन बढ़ गई। तापसी को बुधवार को पंडित की डकैती 60 लाख की, हवस का आतंक और प्यार का आतंक जैसी किताबें पढ़ते हुए अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

अभिनेत्री जल्द ही मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा में दिखाई देंगी।

Related Articles

Back to top button