मनोरंजन

तापसी पन्नू ने साड़ी के साथ पहनी रेड टाई और ब्लैक शूज, वायरल हो रहा स्टाइल


नई दिल्ली : एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने चरित्र अभिनेत्री के रूप में अपनी अलग जगह बना ली है। हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मुल्क’ को फैंस और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया है। फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी तापसी बिलकुल फ्रेश लुक में दिखाई दीं। पिंक कलर की साड़ी में तापसी ने कॉलर वाला ब्लॉउज पहना था और उसके साथ तापसी ने रेड कलर की टाई मैच की थी, इस लुक की सबसे स्टाइलिश बात ये थी कि तापसी ने साड़ी के साथ फैंसी फुटवियर नहीं ब्लैक कलर के फॉर्मल शूज पहने हुए थे। ट्रेडिशनल के साथ प्रोफेशनल का ये टच तापसी के फैशन सेंस को साफ बयां कर रहा है। तापसी पन्नू और ऋषि कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्‍म ‘मुल्‍क’ में भारतीय मुस्लिमों के प्रति उठने वाले हर सवाल को बेहद सलीके से उठाया गया है. फिल्‍म में चाहे एक मुस्लिम परिवार में बहू बनकर पहुंची हिंदू लड़की तापसी पन्नू का किरदार हो या फिर मुस्लिम परिवार के मुखिया के तौर पर मुराद अली मोहम्‍मद बने ऋषि कपूर हों, फिल्‍म का हर किरदार अपने खांचे में बिलकुल जबरदस्‍त बैठा है, फिल्‍म में कहानी से लेकर किरदार तक सबकुछ काफी दमदार है।

‘मुल्‍क’ की कहानी एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो बनारस में रहता है, मुराद अली मोहम्‍मद (ऋषि कपूर) बनारस के एक मोहल्‍ले में रहते हैं और हर रोज चौबे और सोनकर जैसे अपने दोस्‍तों के साथ चाय पीते हैं, इस हंसते खेलते परिवार को अचानक तब धक्‍का लगता है जब उनके घर के एक बेटे का नाम आतंकी गतिविधि में सामने आता है। यह लड़का पुलिस एनकाउंटर में मारा जाता है, लेकिन अब पुलिस आतंकी योजना बनाने के चलते इस परिवार को कटघरे में खड़ा करती है, यहां से शुरू होता है कोर्टरूम ड्रामा, जिसमें इस परिवार की बहू आरती (तापसी पन्नू) अपने परिवार के बेगुनाह होने का इंसाफ मांगती है। एक्टिंग की बात करें तो फिल्‍म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू तो अहम किरदार में हैं हीं, लेकिन इस सब से इतर बिलाल के किरदार में गुदगुदाने से लेकर इमोशनल करने तक एक्‍टर मनोज पावाह ने कमाल का काम किया है। वहीं कोर्टरूम में डिफेंस के वकील के तौर पर आशुतोष राणा काफी दमदार रहे हैं, इस फिल्‍म की सबसे अच्‍छी बात है कि हर किरदार ने अपने स्‍क्रीन स्‍पेस को पूरी तरह से जस्टिफाई किया है। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘मुल्क’ देशभर में रिलीज हो गई है लेकिन इस फिल्‍म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। पाकिस्‍तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘मुल्क’ को पाक के सिनेमाघरों में लगाने से रोक लगा दी है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्‍तान ने बॉलीवुड की फिल्‍म को बैन किया है।

Related Articles

Back to top button