अन्तर्राष्ट्रीय

तापी गैस पाइप लाइन के शिलान्यास समारोह का साक्षी बना भारत

index-1450003621दक्षिण एशिया में ऊर्जा संरक्षण की सुनिश्चितता के लिए महत्वाकांक्षी तुर्कमेनिस्तान -अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना के रविवार को ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में भारत प्रमुख साक्षी रहा। 
 
समारोह में मौजूद भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेर्दीमुहामेदोव, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परियोजना की वेङ्क्षल्डग प्रक्रिया का बटन दबाकर दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एक नए सहयोग का संकेत दिया।
 
तापी गैस पाइपलाइन के जरिए एक दिन में नौ करोड़ स्टैंडर्ड घन मीटर गैस का परिवहन किया जा सकेगा। इससे भारत और पाकिस्तान प्रत्येक को तीन करोड़ 80 लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस तथा शेष मात्रा अफगानिस्तान को आपूर्ति की जाएगी। 
 
b10 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली 1800 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन परियोजना का निर्माण कार्य तुर्कमेनिस्तान की सरकारी कंपनी तुर्कमेंगज करेगी। इस गैस पाइप लाइन परियोजना को वर्ष 2019 तक पूरे कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button