राजनीति

ताशकंद में शास्त्री जी का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था:माथुर

Untitledr-1443817260भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में मृत्यु के बाद पोस्टर्माटम नहीं किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे को उनकी पार्टी जोरशोर से उठाने पर विचार करेगी।माथुर शुक्रवार को वाराणसी में विमला फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सभागार में ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का राष्ट्रीय जीवन दर्शन’विषय पर आयोजित सेमनिार को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा देश का सम्मान बढाने वाले महापुरुष शास्त्री जी के परिवार सहित अनेक लोगों ने उनके पार्थिव शरीर के पोस्टर्माटम की मांग की थी, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इसे नजरअंदाज कर दिया गया था।

माथुर ने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी का राष्ट्र के प्रति समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम के बादमाथुर ने गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित ठीक नहीं है और दादरी की घटना इसी का परिणाम है।

 

Related Articles

Back to top button